जमशेदपुर, जून 25 -- राज्य के अंगीभूत महाविद्यालयों के इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षकेतर कर्मचारी 78 दिन से राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अबतक न तो राजभवन के किसी पदाधिकारी ने उनसे संपर्क किया है और न ही राज्य सरकार का कोई मंत्री, विधायक या अधिकारी उनसे मिलने आया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सांकेतिक विरोध के रूप में जूता पॉलिश और भिक्षाटन कर अपने दर्द को जताने की कोशिश की, लेकिन राज्य प्रशासन और राजभवन ने उनकी बात को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। उनका आरोप है कि राजभवन ने आंखें मूंद ली है और सरकार भी पूरी तरह से मौन है। धरना में शामिल कर्मचारियों ने कहा कि वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, उनके पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही राजभवन को एक गंभीर पत्र सौंपने वाले हैं, जिसमें यह उल्...