हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। 78 वीं वाहिनी एनसीसी हल्द्वानी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया है। इस शिविर में 500 कैडेट्स ने भाग लिया। जिनमें 180 बालिकाएं शामिल थीं। कैडेट्स को ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मानचित्र पढ़ने, व्यक्तित्व विकास और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कुंदन शर्मा, सेना मेडल ने कैडेटों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में उत्तराखंड के नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिलों के 28 स्कूल और कॉलेज के कैडेट्स ने भाग लिया। वहीं एनसीसी के ए और बी प्रमाण पत्र के लिए अपनी अर्हता प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...