देहरादून, नवम्बर 28 -- फोटो...... -वर्तमान में निदेशालय राज्य से 44,087 कैडेटों प्रशिक्षण ले रहे हैं देहरादून। एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने शुक्रवार को 78वां एनसीसी दिवस राष्ट्र प्रेम और गर्व की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर निदेशालय ने एकता और अनुशासन के ध्येय वाक्य को दोहराते हुए युवाओं में नेतृत्व और चरित्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। वर्तमान में निदेशालय राज्य के 44,087 कैडेटों को प्रशिक्षण दे रहा है। उच्च प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स और स्टाफ को मुख्य अतिथि उत्तराखंड निदेशालय के मेजर जनरल रोहन आनंद ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड निदेशालय, मेजर जनरल रोहन आनंद ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन के रूप में एनसीसी अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा का स्तंभ बना हुआ है। संगठन का लक...