बदायूं, मार्च 9 -- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विषय की दोनों पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बिसौली क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। डीआईओएस ने छापेमारी के दौरान कक्ष निरीक्षकों के आईकार्ड एवं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र चेक किये। शनिवार के लिए प्रथम पाली में हाईस्कूल के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 94 केंद्रों पर संपन्न हुयी। गृह विज्ञान विषय की परीक्षा के लिए 11,489 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 10,710 ने परीक्षा दी और 779 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट के ट्रेड से संबंधितय विषयों की परीक्षा आठ केंद्रों पर करायी गयी। यहां 264 परीक्षार्थियों में से 256 ने परीक्षा दी एवं आठ ने छोड़ दी। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के रसायन शास्त्र और समाज शास्त्र विषय की...