मुंगेर, सितम्बर 27 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को विशेष शिविर लगाकर तारापुर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रखंडों के दिव्यांग एवं बुजुर्गो के बीच सहायक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमुई सांसद अरुण भारती ने किया। उन्होंने लाभार्थियों को सामग्री सौंपी। असरगंज प्रखंड के 208, संग्रामपुर के 182, तारापुर के 104, हवेली खड़गपुर के 76 और टेटियाबंबर के 208 लाभार्थियों को विभिन्न सहायक यंत्र उपलब्ध कराए गए। 22 से 26 अप्रैल तथा 2 से 8 सितंबर के बीच आयोजित जांच शिविरों में योग्य पाए गए लाभार्थियों को आरवीवाई योजना के तहत कुल 82 लाख 82 हजार 109 रुपये मूल्य के उपकरण सामग्री दी गई। लाभुकों को व्हीलचेयर, फोल्डिंग वॉकर, वॉकिंग स्टिक, घुटने का बेल्ट, कमर का बेल्ट, श्रवण यंत...