सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना के परीक्षा नियंत्रक डॉ. दशरथ प्रजापति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज केंद्र पर संचालित हो रही आलिम व फाजिल परीक्षा जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा कक्ष में जाकर परीक्षा संचालन व्यवस्था का अवलोकन किया। मंगलवार को केन्द्र पर सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पाली की परीक्षा में कुल निर्धारित 897 परीक्षार्थियों में 772 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 125 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि पहली पाली में कुल निर्धारित 534 परीक्षार्थियों के जगह 445 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 89 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली की ...