सहारनपुर, नवम्बर 14 -- जिले के 772 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी वाले परिषदीय विद्यालय में शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। बाल मेला का संचालन संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ईसीसीई एजुकेटर ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों ने गेंद से बोतल पर निशाना लगाना, नींबू दौड़, धागे पर ट्रॉफी उच्कारना, समूह गीत गाना, कविता-कहानी सुनाना, मिट्टी के खिलौने बनाना, म्यूजिक चेयर और चित्र बनाना जैसी गतिविधियों में भाग लिया। अभिभावकों, ग्राम प्रधान, पार्षद और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। कार्यक्रम के अंत में नियमित उपस्थिति देने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित क...