शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले में बुधवार को जिले में पंचायत उपचुनाव को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पांच सीटों के लिए वोटिंग होगी, जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पल-पल की रिपोर्टिंग को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान के लिए 9 मतदान केंद्र एवं 14 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बता दें कि पांच पदों में चार प्रधान व एक बीडीसी पद पर मतदान होना है, जिनमें जलालाबाद मऊ रसूलपुर प्रधान, मिर्जापुर मझारा बढऊ प्रधान, सिंधौली महाऊ दुर्ग प्रधान, पुवायां नगला जप्ती हरना प्रधान व बंडा के हेतम नगला में बीडीसी पद पर मतदान होगा। इसके लिए 17 प्रत्याशी मैदान में है और 7718 वोटरों द्वारा भाग्य फैसला किया जाएगा। वोटिंग के बाद सभी मतपेटियों को ब्लाक में बनाए गए, स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। मतगणना 21 फरवरी को...