गोरखपुर, अप्रैल 17 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता यूपी गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को मंडल स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की 7713 गोशालाओं को प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र में बदला जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि प्राकृतिक कृषि एवं पंचगव्य उत्पादों के लिए मंडलीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहे हैं। चारागाह भूमि से अवैध कब्जे हटाने को कार्रवाई तेज की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्रों में गो-तस्करी रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। समन्वित प्रयासों से गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। आयोग गोमूत्र-गोबर प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, बायोगैस प्लांट का विस्तार, किसानों को गोपालन के लिए प्रेरित करने को लेकर प...