बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- 77 हजार नकद व सोने-चांदी के आभूषण के साथ 4 शातिर गिरफ्तार शहर के विभिन्न मोहल्लों में दिया था घटना को अंजाम चोरी के आभूषण खरीदने वाला दुकानदार भी दबोचा गया फोटो : चोर : शहर के स्मार्ट सिटी भवन में सोमवार को गिरफ्तारवी के बारे में जानकारी देते विधि व्यवस्था डीएसपी राम दुलार प्रसाद । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज-मरियम टोला में बीते 16 अप्रैल को हुई चोरी समेत सोहसराय, लहेरी और दीपनगर थाना क्षेत्रों में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने किया है। नगद व आभूषण के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों में बिहार थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी मो. जमाल का पुत्र मो. सैफ उर्फ लल्लू , गढ़पर निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र छोटू महतो, ज्वेलरी दुकानदार दीपक कुम...