साहिबगंज, जुलाई 10 -- साहिबगंज। एबीवीपी की ओर से 77 वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया। इसे विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस रूप में मनाता है। मौके पर परिषद की नगर इकाई की ओर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित मैराथन मेंं नगर और आसपास के क्षेत्रों से दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन में मुख्य अतिथि राजमहल के पूर्व विधायक सह परिषद के पूर्व केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अनंत कुमार ओझा, परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष आस्तिक मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष रविकांत कुमार, नगर मंत्री अविनाश साह आदि मौजूद थे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि परिषद का उद्देश्य छात्रों को केवल शिक्षा तक सीमित नहीं रखना, बल्कि उनमें नेतृत्व, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना का निर्माण करना है। परिषद का प्रत्येक आ...