बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बीहट, निज संवाददाता। जनसंवाद कार्यक्रम में जर्जर सड़क, डोर टू डोर कचरा का उठाव नहीं होंनें, कचड़ा निजी जमीन पर फेंक देने का मामला लोगों ने उठाया। लोगों ने एपीएयएम कॉलेज बरौनी में पोखर के पुननिर्माण की मांग के साथ साथ स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की।लोगों ने कलामंच के निर्माण के साथ साथ प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड तीन स्थित स्थित राजवाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में 77 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी दिया। नगर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने तीन महीने के भीतर वार्ड की जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। लोगों ने बताया कि राजवाड़ा गांव का मुख्य सड़क कई वर्षो से जर्जर बन...