टिहरी, नवम्बर 21 -- जिला सहकारी बैंक टिहरी के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने बताया कि केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने सहकारिता चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। जिसका परिणाम है कि आज विभिन्न साधन सहकारी समितियों के चुनाव में 115 महिलाएं सहकारी बैंक प्रतिनिधि के लिए चुनी गई हैं। कहा कि इसके बाद बैंक बोर्ड में भी अधिकांश महिलाएं प्रतिनिधित्व करेंगी। डीसीबी के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला ने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में विभाग बेहतर प्रगति हासिल कर रहा है। बताया कि वर्तमान में साधन सहकारिता समितियों के सभापति, उप सभापति सहित बैंक प्रतिनिधियों के लिए चुनाव संपन्न हो गए हैं। टिहरी जिले की 77 साधन सहकारिता समितियों में से 71 समितियों में भ...