धनबाद, जून 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद मेन कैंपस भेलाटांड़ में 77 करोड़ रुपए की लगात से प्रयोगशाला उपकरण, पुस्तकालय, फर्नीचर समेत अन्य सामग्री की खरीदारी के मामले में बाधा दूर करने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में बीबीएमकेयू प्रबंधन, उच्च शिक्षा निदेशालय व झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। बैठक में बाधा दूर करने के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। बताते चलें कि 5 मई तक ही विश्वविद्यालय में 77 करोड़ रुपए की लागत से लाइब्रेरी, प्रयोगशाला उपकरण, क्लासरूम फर्निशिंग समेत अन्य कार्य पूरे होने थे, लेकिन अब तक काम नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय कैंपस में न तो प्रयोगशाला की सुविधा छात्र-छात्राओं को मिल पाई है, न ही लाइब्रेरी में फर्नीचर व किताबें हैं। झारखंड राज्य भवन...