भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता।जिले में 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। स्कूलों, कालेजों, पुलिस लाइन समेत पूरे जनपद भर में विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसे लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। कालीन नगरी के लोग देश भावनाओं से ओत-प्रोत नजर आ रहे हैं। बता दें कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए जिले में नए साल की शुरूआत के साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गईं थीं। इन दिनों समय काफी कम बचा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक, मंचन समेत कई कार्यक्रम किए जाएंगे। उधर, पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह परेड रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल परेड के दौरान भव्यता एवं एकरूपता के लिए जनपदीय पुलिस द्वारा विगत एक माह पूर्व से ही लगातार अभ्यास तथा कार्यक्रम की तैयारी किया जा रहा है। अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्र...