नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Gabion Technologies India IPO: गैबियन टेक्नोलॉजीज इंडिया के IPO ने शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल मचा दी है। नई दिल्ली की इस कंपनी के इश्यू को निवेशकों से इतनी तगड़ी प्रतिक्रिया मिली कि बोली के आखिरी दिन यानी 8 जनवरी को यह IPO कुल मिलाकर 768.13 गुना सब्सक्राइब हो गया था। बाजार में शायद ही कभी ऐसा देखा जाता है कि किसी SME IPO को इतनी भारी डिमांड मिले। तीन दिनों (6 से 8 जनवरी) के दौरान निवेशकों ने कंपनी के 25.77 लाख शेयरों के मुकाबले करीब 197.99 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई, जिसकी कुल वैल्यू करीब Rs.16,037 करोड़ बैठती है। हालांकि, इस हिसाब से लिस्टिंग ने काफी निराश किया। बीएसई पर कंपनी के शेयर 10 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 89 रुपये पर लिस्ट हुए। इसका प्राइस बैंड 81 रुपये था। लिस्टिंग के बाद इसमें 5 पर्सेंट का लोअर सर्किट भ...