फिरोजाबाद, नवम्बर 3 -- बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद भी कुछ स्कूल संचालक छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने में लापरवाही दिखा रहे हैं। हालांकि कई स्कूलों ने आवेदनों को अग्रसारित कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी सात हजार से ज्यादा आवेदन अभी भी लंबित दिखाई दे रहे हैं। विभाग ने संस्थान संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने पोर्टल की जांच कर लंबित आवेदन को अग्रसारित करें। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा नौ एवं दस तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति आवेदन से लेकर भुगतान की कार्रवाई के लिए शासन ने समय सारिणी तय की थी। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह ने कहा कि जिल...