बेगुसराय, जून 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार के अंतर्गत कुल चार प्रमुख सड़कों तथा एक उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास किया। इनमें चांदपुरा आरसीडी रोड से स्टेट बोरिंग बनवारा तक पथ की 2.500 किलोमीटर लंबाई के लिए 178.51 लाख, एनएच 31 (लाखो) से बिन्द टोली (सिम्हा टोला) पथ की 1.800 किलोमीटर लंबाई के लिए 113.10 लाख, पीएमजीएसवाई रोड से केवट टोला तरैया पथ की 1.300 किलोमीटर लंबाई के लिए 61.66 लाख व कन्स्ट्रक्शन ऑफ रोड से सत्यानारायण पोद्दार के घर तक पथ की एक किलोमीटर लंबाई के लिए  47.08 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी तरह 765.30 लाख की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना अंतर्गत सांगो कोठी से सकड़ी घाट तक 85.55 मीटर लंबे उच्चस्तरीय पुल का ...