बगहा, मई 10 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिले के 765 स्कूलों ने यू डायस पोर्टल पर छात्रों का वर्ष 2024-25 का डाटा अपलोड नहीं किया है। पटना से बीते नौ मई को हुई समीक्षा में जिले की किरकिरी हुई है। जिले के अधिकारी मामले में जवाब तक देने की स्थिति में नहीं दिखे। अब जिले के अधिकारियों ने छात्रों का डाटा अपलोड करने के लिए 12 मई तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। डीईओ ने बताया कि वर्ष 2023-24 की भांति 2024-25 में भी छात्र नामांकन पंजी के अनुसार सभी छात्रों की डाटा इंट्री अनिवार्य रूप से करना है। तय समय तक कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित विद्यालय प्रधान का वेतन स्थगित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे इस कार्य में विद्यालय प्रधान का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की ...