नवादा, अप्रैल 27 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में विभिन्न प्रकार का कार्य संपन्न कराने को ले शनिवार को बोर्ड की बैठक कर 76 करोड़ 52 लाख रुपए का बजट पारित किया गया। राशि से नगर विकास के लिए उपयोगी सभी कार्य संपन्न कराए जाएंगे। नगर परिषद के नवनिर्मित भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी द्वारा किया गया। जबकि संचालन कार्यपालक समीर कुमार चौधरी ने किया। मौके पर नगर उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद वार्ड सदस्य पंकज कुमार, नगर विकास अधिकारी सीमा कुमारी, जेई अरुण कुमार, सनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे। बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मत पारित बजट में ली गई राशि खर्च करने के लिए मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के कार्य हेतु जमीन खरीद के लिए दो क...