वाराणसी, मार्च 15 -- वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सरायनन्दन, करौंदी, बजरडीहा व विरदोपुर, रामनगर में 1 करोड़ 8 लाख 79 हजार रुपये की लागत से होनेवाली सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया। रामनगर स्थित पीएन इंटर कॉलेज में 76.31 लाख से हॉल व लाइब्रेरी निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया।इसके अलावा सरायनन्दन के शुकुलपुरा में पिच निर्माण, आदित्यनगर लेन नं. 1 में जलनिकासी, बजरडीहा में इंटरलाकिंग, बंगालीटोला इंटर कॉलेज में हॉल के फर्श व दीवारों पर टाइल्स लगाने, कमच्छा स्थित बसंत कन्या महाविद्यालय में प्रोजेक्टर, स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक पोडियम का कार्य और बजरडीहा के मुर्गियां टोला में प्राचीन बेलवाबीर बाबा मंदिर से सती माता मंदिर तक इंटरलाकिंग के कार्य का भी शिलान्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...