नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Patel Engineering share price: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 21 जुलाई, 2025 को पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों की मांग काफी अधिक रही और शेयर 2.20 प्रतिशत बढ़कर Rs.40.35 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 39.48 रुपये था। इसकी तुलना में, बीएसई सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत बढ़कर 82,120.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।क्या है डिटेल पटेल इंजीनियरिंग ने घोषणा की कि उसे एनएचपीसी से 239.98 करोड़ रुपये (टैक्स समेत) का ऑर्डर मिला है। पटेल इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा, "पैकेज 6 - तीस्ता-V पावर स्टेशन, सिक्किम के लिए डायवर्जन टनल को टनल स्पिलवे व्यवस्था में बदल...