बगहा, जुलाई 26 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। बेतिया के पुलिस लाइन केंद्र में शनिवार को 76 वें वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ संजय जायसवाल ने अपने संबोधन में यह कहा कि हम सभी को पौधारोपण करना है और साथ ही उसकी बेहतर देखभाल भी करना है ताकि वह एक वृक्ष बन सके। वीटीआर के निदेशक सह संरक्षण नेशामनी के.ने वनों के संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर नगर आयुक्त लक्ष्मण कुमार,प्रमंडल दो के वन पदाधिकारी पीयुष बरनवाल, बेतिया वन प्रमंडल के पदाधिकारी पंकज कुमार और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में यह कहा क...