देवघर, जुलाई 22 -- देवघर,प्रतिनिधि सावन मेले के दौरान जहां एक ओर श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ की आस्था में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर ठगों का गिरोह भोले-भाले लोगों को शातिर तरीके से निशाना बनाने में लगा है। नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ अवस्थित इंदिरा वाटिका के पास 76 वर्षीय अर्जुन बरनवाल को दो युवकों ने झांसा देकर डेढ़ भर सोने की चेन ठग ली। जानकारी के अनुसार पीड़ित नंदन पहाड़ अवस्थित अपने घर के पास तीन अन्य लोगों के साथ बैठे थे। उसी क्रम में दो युवक वहां पहुंचे और खुद को किसी प्रोडक्ट कंपनी का प्रचारक बताने लगे। गले में पहने सोने की चेन साफ करने की बात बता उसे पाउडर से साफ करने का झांसा दिया। उसके बाद चेन एक छोटे से पोटलानुमा पैकेट में डालकर वृद्ध को थमा दिया। जब पैकेट खोलकर देखा, तो उसमें केवल सफेद पाउडर था और चेन गायब थी। हालांकि तब तक दोनों य...