फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- कायमगंज, संवाददाता तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। हमीरपुर लालबाग गांव निवासी समीम खान ने शिकायत की कि उनका सोलर प्लांट छह माह पहले लगाया गया था, लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कनेक्शन नहीं दिया है, जिससे उन्हें किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इंदिरा नगर निवासी रेनू ने बताया कि बिजली विभाग ने उनके घर की दीवार पर डीपी लगा दी है। कई बार हटाने के लिए निवेदन करने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे उन्हें जान माल का खतरा बना हुआ है। ग्राम मुडौल के नारद सहित कई ग्रामीणों ने शिकायत की कि उनके घरों से निकलने वाले पानी का निकास कुछ लोगों ने रोक दिया है। पानी खोलने की बात कहने पर विवाद खड़ा कर दिया जाता है। समाधान दिवस में बिजली, राजस्व ...