बगहा, दिसम्बर 13 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय जिले के छह परीक्षा केदो पर शनिवार को नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। एक पाली में आयोजित परीक्षा देने के लिए सुबह से ही अभिभावक व बच्चे परीक्षा केंद्र पहुंचे थे।पश्चिम चम्पारण जिले से कुल 2155 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1632 उपस्थित हुए जिसमें कुल छात्र 1144 छात्राएं 488 शामिल हुए तथा कुल 76 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति परीक्षा में रही। परीक्षा देकर निकल बाद छात्र छात्राओं ने बताया कि गणित और रिजनिंग के सवाल थोड़े कठिन पूछे गए थे इसके अलावा अन्य सवाल आसान पूछे गए थे। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन पश्चिम चंपारण के प्राचार्य एवं जिला पर्यवेक्षक हरि लाल ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिये परीक्षा सफल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गयी है। ...