नई दिल्ली, फरवरी 11 -- Multibagger small-cap stock: मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेस के शेयरों (Eraaya Lifespaces Ltd Share) में जबरदस्त तेजी देखी गई है। एराया लाइफस्पेस के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 2% से अधिक चढ़कर 102 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.76 रुपये प्रति शेयर थी। अब वर्तमान प्राइस के हिसाब से इसमें 13321% की तगड़ी तेजी देखी गई है। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में यह रकम बढ़कर 13,421,052 रुपये हो गए होते। बता दें कि ट्रेंडलाइन शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, दिसंबर तिमाही के अंत तक, आम जनता के पास कंपनी में 40.4% की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 35.1% और विदेशी स...