नई दिल्ली, मार्च 10 -- Small Cap Stock: स्मॉल-कैप स्टॉक एराया लाइफस्पेसेस (Eraaya Lifespaces Ltd) आज सोमवार को लगातार चौथे दिन अपर सर्किट में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 71.27 रुपये पर आ गए। एराया लाइफस्पेसेस का शेयर प्राइस सोमवार को बीएसई पर Rs.71.27 पर खुला, जो पिछले सेशन के Rs.67.88 के बंद भाव से लगभग 5% अधिक है। अक्टूबर 2024 में 52-सप्ताह या 1-साल के हाई Rs.316.9 से महत्वपूर्ण सुधार देखने के बाद स्टॉक हाल ही में पलटाव कर रहा है। पिछले चार कारोबारी सेशन में एराया लाइफस्पेस के शेयर की कीमत लगभग 20% बढ़ी है। यह बढ़त कुछ पॉजिटिव न्यूज के कारण हुई है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने शनिवार, 8 मार्च को ऐलान किया कि एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी को काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह के रूप में मान्यता दी गई है। कंपनी ने कहा है कि इसकी पीपुल फर्स्ट कल्चर का...