बिजनौर, मई 15 -- एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन धामपुर के चेयरमैन योगेन्द्रपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि 14 मई को विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 76 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किए हैं। अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, शाहिद अली और परशुराम सिंह एडवोकेट ने नामांकन किया है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु सुबान अहमद, हरप्रीत सिंह और कुलदीप सिंह मैदान में हैं। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, देवेंद्र कुमार और धर्मेंद्र एडवोकेट ने पर्चा दाखिल किया। सचिव पद हेतु योगेश कुमार, शादान सईद और गुलजार अहमद के बीच मुकाबला रहेगा। सह सचिव (लाइब्रेरियन) पद के लिए स्वपाल सिंह और विपिन कुमार चौहान ने नामांकन किया है, जबकि सह सचिव (प्रकाशन) पद हेतु अजयेंद्र कुमार, हिरेन्द्र कुमार और मनोज कुमार प्रत्याशी हैं। कोषाध्यक्...