हजारीबाग, जनवरी 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। हजारीबाग के पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के लंगातु स्थित प्रशासनिक-भवन परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस पर पूरे आन,बान और शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ कोल माइनिंग संजय कुमार खटोड़ ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर टीएसएमपीएल के वरिष्ठ अधिकारीगण,कर्मचारीगण,महीला कर्मचारीगण , खनन प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण मौजूद थे। संबोधन मे संजय कुमार खटोड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। आज इस मौके पर पूरा देश इसे जोश,जुनून और उत्साह के साथ मना रहा है। हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों की याद दिलाने के साथ-साथ इस महान राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाने की प्रेरणा और संबल देता है। देश के विकास की रफ्तार में कोयला एक अहम भूमिका निभाता है और हमें इसको...