मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी,एक संवाददाता। मिथिला वन प्रमंडल के तत्वावधान में 76वां वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी, उपकरा बेनीपट्टी, न्यायालय परिसर और जनता महाविद्यालय सहित विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। महोत्सव के दौरान विद्यालय और महाविद्यालय की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कुल 200 पौधों का रोपण किया। छात्राओं ने पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल और सुरक्षा का भी जिम्मा अपने हाथों में लिया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही काफी नहीं है, उनकी रक्षा और पोषण भी उतना ही ज़रूरी है। इस बार वन महोत्सव में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण से भावनात्मक रूप से जोड़ना रहा। आयोजकों ने कहा कि जिस तरह मां जीवन देती है, उसी तरह पेड़...