नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- 55 इंच का टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। अमेजन की धाकड़ डील में आप 55 इंच के शानदार फीचर्स वाले टीवी को MRP से 75 पर्सेंट तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इन टीवी पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने टीवी की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। हमारी इस लिस्ट में सोनी और सैमसंग के टीवी भी शामिल हैं। इन टीवी में आपको डॉल्बी साउंड भी मिलेगा। तो आइए जानते हैं इन टीवी पर दी जा रही डील के बारे में।Sony Bravia 139 cm (55 inches) XR Series 4K Ultra HD Smart Full Array LED Google TV XR-55X90L (Black) इस टीवी का MRP 1,69,900 रुपये है, लेकिन डील में यह 51 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 82,990 रुपये का मिल रहा है। टीवी ...