रुडकी, सितम्बर 7 -- पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 757वें सालाना उर्स का समापन रविवार को हुआ। मुख्य रस्में संपन्न होने के बाद जायरीनों ने अपने-अपने गंतव्य की ओर वापसी शुरू कर दी। सुबह-सुबह गुस्ल शरीफ की रस्म अदा करने के बाद से ही जायरीन अपने सामान समेटकर वापस लौटने लगे। इस दौरान भारी भीड़ के कारण जायरीनों को विशेष रूप से सड़क मार्ग पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। विशेषकर बड़े वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिससे कई जायरीनों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जायरीनों ने साबिर पाक के उर्स की सभी रस्मों में शिरकत की और उर्स के अवसर पर सज-धज कर सजी बाजारों में खरीदारी भी की। उन्होंने दरगाह में फूल और चादर पेश कर अमनो अमान की दुंआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...