लखीमपुरखीरी, जून 18 -- परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत होने पर परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चलाई जा रही है। योजना में आवेदन के बाद परिवार के लोग आर्थिक सहायता का इंतजार कर रहे थे। सरकार से बजट मिलने के बाद जिले के 753 लाभार्थियों के खाते में दो करोड़ 25 लाख रुपए भेजे गए हैं। जिला समाजकल्याण अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत परिवार के कमाऊ सदस्य की जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष्ज्ञ के बीच उसकी अचानक मृत्यु होने पर परिवार को 30 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए चलाई जाती है। इस योजना का उद्देश्य परिवार को सामाजिक सुरक्षा देना है। योजना का लाभ लेने के लिए जिला समाज कल्याण विभाग में आवेदन करना होता है। शहरी क्षेत्र में...