नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगे मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को भी आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी रही। इस दौरान यूएपीए मामले में जमानत की मांग करते हुए उमर खालिद ने अपनी दलीलें रखीं। खालिद ने कहा कि दंगे मामले में 751 एफआईआर हैं। मुझ पर एक में आरोप लगाया गया है। कहा कि मुझे हिंसा से जोड़ने वाले कोई भी धन, हथियार या सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े यूएपीए मामले में जमानत की मांग करते हुए उमर खालिद ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनके खिलाफ हिंसा से जुड़े कोई सबूत नहीं हैं। उन्होंने अपने खिलाफ लगे साजिश के आरोपों से इनकार किया। खालिद की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की पीठ को बताया कि 2020 के दिल्ली दंगों से उ...