नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- अब हर ब्रांड बड़ी बैटरी वाले फोन पर फोकस कर रहा है। ओप्पो भी अब 7500mAh तक की बैटरी वाला फोन लाने की तैयारी में है। बता दें कि Oppo Find X9 series जल्द लॉन्च होने वाली है, और ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने अपकमिंग फोन्स के बारे में एक नई जानकारी दी है। उन्होंने फोन की बैटरी साइज का खुलासा कर दिया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...नए ओप्पो फोन में मिलेगा इतनी बड़ी बैटरी यिबाओ के अनुसार, स्टैंडर्ड Oppo Find X9 में 7025mAh की ग्लेशियर बैटरी होगी, जबकि Oppo Find X9 Pro में इससे भी बड़ी 7500mAh की बैटरी होगी। अफवाह है कि दोनों फोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ब्रांड ने हाल ही में पुष्टि की है कि Find X9 की मोटाई केवल 7.99 एमएम और वजन लगभग 203 ग्राम है। वहीं, प्रो एडिशन की म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.