नई दिल्ली, मार्च 18 -- Stock Market today: शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक मार्केट आज चहक रहा है। सेंसेक्स आज फिर से 75000 के मार्क को पार करने में सफल रहा है। यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। इससे पहले सोमवार को भी बाजार में बढ़त दर्ज की गई थी।मार्केट कैप में 4.58 लाख करोड़ रुपये तक का इजाफा स्टॉक मार्केट में तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिल रहा है। सेंसेक्स का मार्केट कैप 4.58 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 397.38 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को यह 392.80 लाख करोड़ रुपये पर था। बता दें, सेंसेक्स में आज 900 से अधिक अंकों की तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 2.18 मिनट तक 75,134.68 अंक रहा था। निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 22,798.30 अंक रहा है। यह भी पढ...