नई दिल्ली, जुलाई 14 -- बेहद किफायती दाम में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन प्राइम डे सेल के आखिरी दिन मिल रही जबर्दस्त डील आपके लिए ही है। डील में आप 7500 रुपये से कम में शानदार एलईडी टीवी खरीद सकते हैं। सेल में मिल रहा सबसे सस्ता एलईडी टीवी 4799 रुपये का है। आप इन टीवी को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black) VW के इस टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 4799 रुपये है। इस टीवी को आप 239 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। टीवी पर कंपनी 2650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो इस टीवी में आपको 300 निट्स क...