जमशेदपुर, मई 6 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के 25 स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार को आयोजित की गई। इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए। इस परीक्षा के माध्यम से हर स्कूल से 30-30 के हिसाब से कुल 750 बच्चों का चयन किया जाएगा। ये चयनित बच्चे जिला प्रशासन की पहल पर शुरू होने जा रहे प्रोजेक्ट अन्वेषण 2.0-के तहत जमशेदपुर और आदित्यपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध निजी कंपनियों और संस्थाओं का एक्सपोजर विजिट करेंगे। शैक्षणिक भ्रमण को लेकर जेआरटी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टाटा मोटर्स, सीएसआईआर-एनएमएल, रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सेलेंस, एनटीटीएफ, टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, जेएन टाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आईडीटीआर-कमिंस और जूलॉजिकल पार्क को चिन्हित किया गया है। जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गर्मी को देखते हुए एक्स...