जयपुर, फरवरी 19 -- राजस्थान की भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज बजट पेश किया। इसमें मेडिकल के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया। इसमें स्वास्थ्य से जुड़े नए पदों के सृजन की बात कही गई है। दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार आने वाले समय में 750 डॉक्टर और 1500 नए पैरा मेडिकल कर्मी की भर्ती करेगी। आइए जानते हैं राजस्थान की भाजपा सरकार ने चिकित्सा के लिए और कौन से ऐलान किए हैं।अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर और नए पदों का सृजन गंभीर और असाध्य रोगों के लिए सभी जिला चिकित्सालयों में डे केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। 148 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना की जाएगी। समस्त संभाग मुख्यालयों पर अल्ट्रा एडवान्सड बर्न केयर सेंटर की स्थापना की जाएगी। रिम्स जयपुर में सुविधाओं में बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ रुपये अलॉट क...