प्रयागराज, नवम्बर 23 -- जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अनुदान योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं। उद्यान विभाग की ओर से संचालित 35 प्रतिशत अनुदान योजना के तहत वर्ष 2021 से अब तक कुल 750 उद्यमियों को लघु उद्योग स्थापित करने का लाभ मिला है। सबसे अधिक योजना के लाभ से आटा चक्की, मिनी राइस मील और खोवा-पनीर बनाने का उद्योग लोगों ने स्थापित किया। सबसे अधिक लाभ कोरांव के लोगों को मिला है, जहां रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने अनुदान लेकर छोटे पैमाने पर उद्योग लगाए हैं। इससे जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों ने बैंक के माध्यम से अनुदान प्राप्त कर अपनी यूनिटें स्थापित कीं। इनमें खोवा-पनीर उत्पादन यूनिट, बेकरी, मिनी राइस मील सहित विभिन्न खाद्य प्रस...