अयोध्या, अक्टूबर 24 -- तारुन, संवाददाता। स्व. बाबू अभिमन्यु सिंह की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में नेपाल के पंडित थापा पहलवान ने राजस्थान के देवा को धूल चटाकर कुश्ती प्रेमियों की खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह का आयोजक समिति में स्मृति चिन्ह माल्यार्पण कर स्वागत किया। 75 हजार रुपये की इनामी कुश्ती सर्वेश तिवारी ने रॉकी महाराष्ट्र को पटखनी देकर जीत ली। आयोजक धीरेंद्र सिंह व सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तूफान पहलवान राजस्थान ने रंगा हिमाचल प्रदेश, बाबा राहुल दास को ओमवीर ने, सन्तोष गोंडा ने अंशु तुलसीपुर , मो. राजा कुरैसी ने सोनू महाराष्ट्र को, भगवान दीन तुलसीपुर ने बिल्ला राजस्थान को दिन में तारे दिखाकर खूब तालियां बटोरी। रणविजय तिवारी सेना ने राजबीर महाराष्ट्र को चित ...