मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयास से 75 स्कूलों में अब बेटियों और महिलाओं को नि:शुल्क सैनिटरी पैड का वितरण होगा। इसके लिए सोमवार को 55 स्कूलों को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का वितरण किया गया। सोमवार को विकास भवन सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि अब मेरठ की बेटियों को फ्री में सैनिटरी पैड मिलेंगे। उन्होंने बताया कि ईआईएल कंपनी ने सीएसआर फंड से 75 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन दिया है। मेरठ को 55 मशीन दी गई है। अब गाजियाबाद, उन्नाव और कानपुर देहात को भी यह मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्नाव में सात, कानपुर देहात में छह और गाजियाबाद में सात सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएंगी। इस संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के बारे में ...