अमरोहा, अक्टूबर 6 -- शहर की सीमा में संचालित 75 निजी स्कूलों पर नगर पालिका टैक्स लगाने की तैयारी में है। पालिका की आय बढ़ाने की कवायद में कराए गए सर्वे में 30 इंटर कालेज भी शामिल हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में कर वसूली के लिए पालिका ने स्वकर निर्धारण के हिसाब से स्कूलों की नापजोख के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। शासन ने 31 दिसंबर 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर निकायों में एक अप्रैल 2025 से सरकारी-निजी स्कूलों को भी स्वकर निर्धारण के हिसाब से टैक्स वसूली के दायरे में शामिल किया है। नियमावली के हिसाब से शहर की नगर पालिका ने भी टैक्स वसूलने की तैयारी में स्कूलों का सर्वे शुरू करा दिया है। पालिका के सर्वे में अभी तक 30 इंटर कालेज समेत कुल 75 निजी स्कूल सामने आए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वकर निर्धारण के हिसाब...