पटना, दिसम्बर 6 -- बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार पर पहली बार तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के यू ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने राजद के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होने कहा कि बिहार चुनाव में लोकतंत्र की हार हुई, और मशीनरी की जीत हुई है। इस दौरान उन्होने बीजेपी पर चुनाव में हर तरह का हथकंडा अपनाने का आरोप भी लगाया है। पिछले चुनाव में 75 और 2025 के चुनाव में 25 सीटों पर सिमटी आरजेडी की परफॉर्मेंस के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि मैं पूरे चुनाव में बिहार घूमा। बिहार के लोग दोबारा एनडीए की सरकार बनाने नहीं चाहते थे। नया बिहार बनाना चाहते थे। दवाई, कमाई, पढ़ाई और सुनवाई वाली सरकार चाहते थे। मैं एक शब्द में बता सकता हूं कि चुनाव में क्या हुआ? लोकतंत्र हारा है, मशीनरी जी...