बरेली, सितम्बर 6 -- आंवला। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिक्षक दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के 75 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता है, वह जीवनभर शिक्षा का प्रकाश फैलाता है। शिक्षक ही देश की भावी पीढ़ी तैयार करते हैं, उनका कार्य अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वालों से अधिक महत्वपूर्ण हैं। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने भी बड़ी फूलमाला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में निर्दोष चतुर्वेदी एडवोकेट, जय गोविंद सिंह, ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजीव सक्सेना, राघवेंद्र गुप्ता, मित्र पाल, पुत्तु लाल, कविंद्र सिंह, डॉ़ महाराणा प्रताप सिंह, राजपाल सिंह, डॉ़ दुष्यंत सिंह, जय लाल वर्मा, राकेश मोहन त्यागी, प्रभाकर शर्मा, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन बनवारी लाल राठौर ने किया। बाल विद्य...