वरिष्ठ संवाददाता, मई 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में हनुमानगढ़ी परिसर में ही स्थित नवनिर्मित हनुमत कथामंडपम का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या में निर्वाणी अखाड़ा की ओर से भव्य स्वागत किया गया। सीएम योगी हनुमानगढ़ी के किसी समारोह में पहली बार शामिल होने आए हैं। सनातन परम्परा में अखाड़े सम्प्रदाय की सेना के रूप में स्थापित है। इन अखाड़ों की स्थापना जयपुर के तत्कालीन नरेश के भाई स्वामी बालानंद महाराज ने 17 वीं शताब्दी में की थी। योगी को अखाड़े की ओर से हनुमान जी के प्रतीक गंदा के अलावा साफा व रजत मुकुट भी भेंट किया गया। अयोध्या में हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम के लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे योगी ने कहा कि हनुमान गढ़ी का अपेक्षित विकास होना चाहिए। हन...