कानपुर, नवम्बर 14 -- सरवनखेड़ा ब्लॉक के तिलौंची गांव की एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला ने समाज कल्याण विभाग में पेंशन बंद होने की शिकायत की तो बाबू ने इस नाम की महिला के देहांत होने की जानकारी दी। पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित दिखाए जाने पर उसकी फैमली आईडी भी निष्क्रिय हो गई है। सरवनखेड़ा ब्लॉक के तिलौंची गांव 75 वर्ष की वृद्ध कुंती देवी अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर सुरक्षा और सम्मान की उम्मीद रखती हैं। लगभग उनको बारह साल से उन्हें समाज कल्याण विभाग की बुढ़ापा पेंशन मिल रही थी और बीपीएल राशन कार्ड से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी होती थीं, लेकिन एक सरकारी लापरवाही ने उनके सामने मुसीबत पैदा कर दी है। छह माह पहले उसकी पेंशन अचानक से बंद हो गई। उसे लगा कि इस बार किसी गलती से नहीं आई होगी। अगली माह भी पेंशन नहीं आई तो वह सोचकर रह गई कि अब की आएगी ले...