पीलीभीत, जून 21 -- 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकारी दफ्तर, स्कूल कालेजों समेत जगह जगह लोगों ने योग किया। नगर के आर्य समाज मन्दिर में सेवानिवृत्त शिक्षक आचार्य केकेमिश्रा ने लोगों को योगभ्यास के साथ योग के फायदे बताए। योग प्रशिक्षक भी यहां मौजूद रहे। बड़ी संख्या में नगरवासी यहाँ जुटे। योग का कार्यक्रम यहाँ नियमित रूप से होता है। सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य रामरतन लाल ने योग कराया। बच्चों के अलावा अभिभावक और प्रबंध समिति के लोग जुटे। नगर के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज में आरएसएस की योग शाखा में भी लोगों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार समेत विभिन्न आसन किये। ब्लाक दफ्तर में बीडीओ अमित शुक्ला, थाने में एसओ सिद्धान्त शर्मा व अन्य अफसरों में कर्मियों ने सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। बिलसंडा के आर्य समाज मन्दिर में योग प्रश...