नई दिल्ली, मई 28 -- ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो किक बॉक्सिंग और वेट ट्रेनिंग जैसी एक्सरसाइज में हाथ आजमाते दिख रहे हैं। 75 साल के हो चुके राकेश रोशन की फिटनेस देखकर ज्यादातर लोग दंग है। वहीं ये फिटनेस किसी भी यंग मैन के लिए चैलेंज से कम नहीं है। फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमे वो वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग और दूसरी एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। वहीं इस वीडियो के साथ लिखा उनका कैप्शन भी मोटिवेट कर रहा है।गले के कैंसर से जूझ चुके हैं राकेश रोशन साल 2018 में राकेश रोशन गले के कैंसर से जूझ चुके हैं और इस बीमारी से रिकवर होने के बाद वो अपने हेल्थ और फिटनेस पर पूरी तरह से फोकस करते दिख रहे हैं। लेटेस्ट वीडियो को देखकर मिस्टर रोशन की स्ट्रेंथ और मोटिवेशन दोनों का पता चल ...